मुंबई। बिग बॉस 18 के तीसरे हफ्ते में दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें पहले ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस मुस्कान बामने और फिर टीवी अभिनेत्री नायरा बनर्जी को शो से बाहर जाना पड़ा। यह एविक्शन दर्शकों और कंटेस्टेंट्स दोनों के लिए ही चौंकाने वाला था, क्योंकि घर से बेघर होने वाले सदस्यों का फैसला हर हफ्ते नए ट्विस्ट के साथ होता है।
शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में रोहित शेट्टी ने सलमान खान के निर्देश पर एविक्शन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार सलमान ने उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा है और नायरा का नाम लेते ही घर में सभी को झटका लगा। नायरा ने सभी कंटेस्टेंट्स से विदा ली और शो को खुशी-खुशी अलविदा कह दिया। शो के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस नतीजे की आशंका थी, और वे इस अनुभव के लिए शो और सलमान खान की तारीफ करते हुए बाहर चली गईं।