कानपुर| यूपी के कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता को मारकर लाश डीएम आवास कैंपस में दफनाने मामले में अहम खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या चार जून को ही कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह आगरा होते हुए अमृतसर जा पहुंचा। अमृतसर में एक होटल में उसने वेटर का काम किया और बर्तन मांजे। मोबाइल बंद करके परिवार से संबंध तोड़ लिए। इधर जमानत का प्रयास करने के लिए वह परिवार के संपर्क में आया और कानपुर आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में विमल सोनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि शादीशुदा एकता ना तो खुद उससे शादी कर रही थी और ना ही उसे किसी और से शादी करने दे रही थी। इसी के चलते विमल ने एकता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। विमल ने बताया कि दोनों 6 महीने पहले ही एक दूसरे के नजदीक आए थे। जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि ‘मैं कानपुर में अधिकारियों को जिम में ट्रेनिंग देता था, अकसर मेरा उनके यहां भी आना-जाना था। जब मैं अफसरों और उनकी पत्नियों को ट्रेनिंग देता तो एकता मुझे एकटक देखती रहती थी। वह मुझसे इंप्रेस थी। जिम में और भी ट्रेनर थे, लेकिन एकता ने मुझसे ही ट्रेनिंग लेनी चाही। धीरे-धीरे हम करीब आ गए। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। मेरी शादी की बात पता चलने पर एकता गुस्से में करीब 20 दिनों तक जिम नहीं आई। 24 जून को वह जिम आई और करीब सात बजे बाहर निकल आई। वह जिम के पीछे वाले रास्ते से बाहर आया और दोनों की मुलाकात उसकी कार में हुई। महिला ने शादी करने और जिम आने वाली उसकी अन्य सहेलियों से बातचीत करने पर आपत्ति जताई।
गुस्से में उसने महिला के मुंह पर मुक्का मार दिया। मुक्का खाकर महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद उसने रस्सी से गला दबाकर उसे मार डाला। महिला आगे वाली सीट पर ही बैठी थी। सीट तोड़कर उसने शव को नीचे छिपा दिया और काफी देर तक शहर में इधर उधर घूमता रहा। करीब सवा आठ बजे वह कार लेकर ऑफीसर्स क्लब कंपाउंड पहुंचा और गड्ढे में शव को गाड़ दिया। हत्यारोपित ने बताया कि इस काम में उसे 45 मिनट लगे। हालांकि उसे लगा कि शव कम गहराई में है तो दोपहर को वह दोबारा आया और शव को और गहराई में गाड़ दिया। जब पता चला कि पुलिस उसे तलाश रही है तो वह आगरा होते हुए अमृतसर जा पहुंचा। और वहीं एक होटल में वेटर का काम करने लगा