SpiritualTop News

धनतेरस 2024 : आज जरूर करे इस कथा का पाठ, कभी धन कम नहीं होगा

नई दिल्ली। इस बार धनतेरस का पर्व आज यानी 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर कई चीजों की खरीदारी की करना शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान धन्वंतरि की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने और पूजा करने से भगवान धन्वन्तरि की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी भी पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता है.

धनतेरस भगवान धन्वंतरि कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था. समुद्र मंथन के दौरान कई चीजें निकलीं, जिनमें विष और अमृत भी था. इसके बाद समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसी वजह से भगवान धन्वंतरि के प्रकटोत्सव के रूप में धनतेरस का पर्व देशभर में मनाया जाने लगा. भगवान धन्वंतरि के हाथ में कलश था, इसलिए धनतेरस के दिन सोना, चांदी या बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. भगवान धन्वन्तरि को औषधि और चिकित्सा का देवता भी माना जाता है. मान्यता है कि इनकी पूजा करने से सभी प्रकार के रोग से छुटकारा मिलता है

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH