NationalTop News

राजस्थान के सीकर में बड़ा सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 36 से अधिक लोग घायल

सीकर। राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा हो गया। सालासर की तरफ से आ रही बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा लक्ष्मणगढ़ के पास हुआ। तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई यात्रियों की हालत गंभीर है। घायलों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल लाया जा रहा है। लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है।

पुलिस ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ में दोपहर करीब 2:00 बजे की है, जब सालासर से आ रही एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की जानकारी

सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं।संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH