NationalTop News

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

झारखंड। बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया। अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करने के दौरान कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है। भाजपा अपने वादों को पूरा करती है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भूमि, रोटी और बेटी की सुरक्षा का वादा किया है।

अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि झारखंड में बेरोजगार युवाओं को 2 हजार रुपये हर महीने देंगे। वहीं हर गरीब को पक्का मकान देने का भी वादा बीजेपी ने किया है। अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि पेपर माफियाओं को जेल में डालेंगे, वहीं भू माफियाओं को चिन्हित करेंगे।

अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा,

“घुसपैठियों को आपने (हेमंत सोरेन) पनाह दी है। घुसपैठियों मेंं आपको अपना वोट बैंक दिखाई देता है। इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से ​आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है। मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी। असम में भाजपा सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है। हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH