NationalTop News

तमिलनाडु के पलक्कड़ में ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को ट्रेन ने मारी टक्कर, चारों की मौत

तमिलनाडु। तमिलनाडु के पलक्कड़ में केरल एक्सप्रेस ने ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में चारों सफाईकर्मियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अनुसार चारों सफाईकर्मी ट्रैक से कचरा उठा रहे थे। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इसी दौरान ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी सफाईकर्मी पुल से नीचे गिर गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक सफाईकर्मी का शव नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि नदी में गिरने से सफाईकर्मी का शव नहीं मिल रहा है।

चौथे शव का पता लगाने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि इलाके से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके भारतपुझा नदी में गिरने का संदेह है। रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है। शोरानूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हो सकता है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन आगे की जांच जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH