RegionalTop News

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए पति-पत्नी ने ठगे 25 लाख रुपए, लड़की बनकर करते थे बात

हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर में फर्जी आईडी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला और उसके पति ने फर्जी आईडी बनाकर एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। हालांकि यह सिलसिला अभी और चलता लेकिन शक होते ही पीड़ित युवक ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दंपती लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने दंपती को कोर्ट से तीन दिन की डिमांड पर लिया है. पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

विगो एप पर बनाई थी फर्जी आईडी

आरोपी पति-पत्नी ने विगो एप पर कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल के अनुसार वह गूगल में काम करती थी और यूएसए कैलिफोर्निया में रहती थी। वहीं दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी, तीसरी आईडी जिया के नाम पर और इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे। पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई। यहां आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

यमुनानगर की साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। हालांकि, बिहार के एक युवक ने 25 लाख लुटाने के बाद इनकी शिकायत की और पति-पत्नी का धंधा चौपट हो गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH