लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस एक डंपर से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बस में सवार लोग मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे. यह हादसा नसीरपुर के पास हुआ है. इस हादसे में छह लोग घायल भी हैं।
लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे. उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित बस में करीब 20 लोग सवार थे. वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ.हादसे में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों की भी मौत हो गई..
बस चालक ने पी हुई थी शराब
हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शिकोहाबाद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की झपकी के चलते बस से नियंत्रण खोने के बाद ये हादसा हुआ है. शुरुआत जांच में हादसे के पीछे पूरी तरह से बस चालक की लापरवाही ही सामने आ रही है. पुलिस के अनुसार, ये बस एक जगह रोकी गई थी, जहां बस चालक ने खाना खाया था. उस दौरान बहुत संभव है कि उसने शराब इत्यादि का भी सेवन किया था.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अस्पताल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया उनमें महिलाओं की संख्या अधिक है और बच्चे भी शामिल हैं.