SportsTop News

भारतीय शेरों ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, संजू सैमसन ने जड़ा शतक

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन का टारगेट दिया। जीत के लिए मिले टारगेट के जवाब में मेजबान टीम ने 17.5 ओवर में 141 रन बनाए और उसे 61 रन से हार मिली। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली

भारत की पारी, संजू सैमसन का शतक

भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर छ्क्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 17 गेंदों पर 21 रन बनाए और कैच आउट हो गए। इसके बाद संजू ने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। तिलक वर्मा ने 33 रन की पारी खेली और आउट हुए। संजू ने इस मैच में 107 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 2 रन बनाए और आउट हो गए। रिंकू सिंह ने इस मैच में 11 रन की पारी खेली और पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल ने 7 रन की पारी खेली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH