NationalRegionalTop News

गुटखा खाना छोड़ेगा गांव तब विधायक जी लगवाएंगे ट्रांसफार्मर

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नशे के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर लगातार प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है। पुलिस के द्वारा हर रोज अवैध नशे पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस बीच जिले के मऊगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल ने भी नशे की खिलाफ नया अंदाज अख्तियार किया है।

विधायक ने सुनाई खरी-खोटी

बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने ठाना है कि अगर नशे का सेवन करता कोई भी व्यक्ति उनके पास आएगा, तो वह उस व्यक्ति का कोई काम नहीं करेंगे। इसके बाद एक गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग के लिए पहुंचे एक शख्स को विधायक प्रदीप पटेल ने खरी-खोटी सुना दी है।

गुटखा खाना छोड़े तब लगेगा ट्रासफॉर्मर

विधायक ने फोन पर बातचीत करते हुए शख्स की मां से शिकायत की और कहा की जब आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ेगा तब गांव में ट्रांसफॉर्मर लगवा देंगे। सोशल मीडिया में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो करीबन 15 से 20 दिन पुराना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH