अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव है। इसे लेकर सीएम योगी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार करने गए। यहां गरजते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं बंटो मत। इतिहास बताता है जब भी बंटे हैं, कटे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं आज आपसे कहना आया हूं अगर बंटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो नेक रहोगे, सुरक्षित रहोगे। इतिहास बताता है जब हम बैठे थे तो हमें राम मंदिर का अपमान का सामना करना पड़ा था इसलिए मैं आपसे कहना आया हूं, यह बांटने वाले लोग आपके दुश्मन हैं। आपके सामने आपके चेहरे पर मीठे-मीठी बातें बोलेंगे और वोट की राजनीति करेंगे। लाल टोपी काले कारनामे इसको पनपने मत दीजिए उत्तर प्रदेश में।
आप सब लोग जानते हो पहले अलीगढ़ सुरक्षित नहीं था यहां पर हर दासवें दिन कर्फ्यू लगता था। दंगा होता था और त्योहार भी शांतिपूर्ण तरीके से नहीं बनाए जाते थे और गुंडागर्दी चरम पर थी। गरीब को राशन नहीं मिलता था। प्रधानमंत्री के नाम पर आवास योजना एक गांव में एक व्यक्ति को किसी को शौचालय नहीं मिलता था। पेंशन भी समाजवादी पार्टी के लोगों को मिलती थी, गरीबों को नहीं मिलती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के मुकुट को, भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को एक बार फिर आतंकवाद का गढ़ बनाने के लिए शरारत शुरू हो चुकी है। इसीलिए आपसे कहने के लिए आए हैं कांग्रेस जब भी सफल होगी, आपको विभाजित करके सफल होगी। इसलिए बांटिए मत। इस देश का इतिहास बताता है कि बंटे थे तो राम मंदिर का अपमान हमें झेलना पड़ा। मथुरा में भगवान कृष्ण का अपमान हमारे सामने आया था। भगवान विश्वनाथ का अपमान हमारे सामने आया था।
अलीगढ़ की रैली में सीएम योगी ने आगे कहा, ‘क्या कुछ नहीं हुआ हमारी मां-बहन और बेटियों के साथ। अगर इन सबके बावजूद भी गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर जातियों के नाम पर बंटे हुए हैं, अपने स्वार्थों में बंटे हुए हैं तो कटने के सिवाय हमारी दूसरी नियती नहीं होगी। इसीलिए कहने आया हूं बंटो मत। बांटने वाले लोग आपके दुश्मन हैं। आपको बांटने वाले लोग मीठी मीठी बातें बोलेंगे, इनके बहकावे में मत आओ। मैं कहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे। एक रहोगे तो नेक रहोगे। एक रहोगे तो सेफ रहोगे।’