Top NewsUttar Pradesh

नोएडा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

नोएडा। यूपी से दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने हादसे में घायल पांच लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने सभी पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

अमन पुत्र देवीसिहं (27 वर्ष)
देवीसिंह पुत्र रामशाह (60 वर्ष)
राजकुमारी पत्नी देवीसिंह (50 वर्ष)
विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह (40 वर्ष)
कमलेश पत्नी जीवन (40 वर्ष)

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है। सभी लोग वैगनआर कार में सवार थे। सुबह के समय वैगनआर कार चालक ने नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े खराब ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें सभी 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे से हटा दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई नॉलेज पार्क थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH