City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ में बने अवैध निर्माण 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

लखनऊ। लखनऊ मे शनिवार को कैसरबाग में शुभम सिनेमा के पास बेशकीमती जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया गया. इस जगह बेसमेंट खोदकर 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा पास किए बिना ही बना दिया गया था. जिसके बाद एलडीए ने ये कड़ा एक्शन लिया है. एलडीए की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

क्या है मामला ?

कैसरबाग में अरमान बशीर और ओवैस मिर्जा की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग को बुलडोज कर दिया गया. इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस और रेपिड फोर्स भी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि न तो इस बिल्डिंग का नक्शा पास था और न ही बिजली कनेक्शन और अन्य प्लान वैलिड थे. ये कॉम्प्लेक्स फर्जी तरीकों से हासिल की गई विवादित जमीन पर बनाया जा रहा था. जांच के बाद एलडीए की टीम ने शुभम सिनेमा के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग को ढहा दिया.

हालांकि इसको लेकर बिल्डिंग के ऑनर ओवैस मिर्जा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस बिल्डिंग पर किसी तरह के एक्शन को लेकर स्टे दिया था. एलडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के खिलाफ अरमान और ओवैस मिर्जा कमिश्नरेट कोर्ट भी गए, जहां 14 नवंबर की तारीख लगी है, लेकिन वहां से स्टे पीड़ित पक्ष को नहीं लगा है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH