रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बम की धमकी के बाद नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद एहतियातन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं।
रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने ‘भाषा’ को बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना के बाद उसे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है। सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान ‘6ई812′ में बम होने की जानकारी मिली है तथा विमान को रायपुर में उतारा गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया।