Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 224

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 224

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 170

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 171

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 172
National

बाबा सिद्दीकी की मौत हुई है या नहीं, कंफर्म करने के लिए अस्पताल पहुंचा था शूटर शिव कुमार गौतम

मुंबई। एनीसीपी नेता रहे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच से पूछताछ में उसने बताया है कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद वह लीलावती अस्पताल पहुंचा था, जहां उनका इलाज चल रहा था।

वो यह जानना चाह रहा था कि बाबा सिद्दीकी जिंदा हैं या नहीं? शूटर ने बताया कि वो अपने आसपास के सूत्रों से बाबा सिद्दीकी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटा रहे थे। इस बीच, जब उसे पता चला कि अब बाबा सिद्दीकी नहीं बच सकते हैं। उनकी हालत हद से ज्यादा नाजुक हो चुकी है, तो वो वहां से चला गया। शूटर ने बताया कि उसे फोन पर बाबा सिद्दीकी की मौत के बारे में जानकारी दी गई थी।

इसके बाद आरोपी शूटर रिक्शा लेकर कुर्ला स्टेशन पहुंचा और इसके बाद उसने एक लोकल ट्रेन पकड़ी। ट्रेन में सफर करने के दौरान ही उसके पास फोन आया, जिसमें उसे बाबा सिद्दीकी के मौत के बारे में जानकारी दी गई। शूटर ने बताया कि जब उसे पता चला कि बाबा सिद्दीकी की मौत हो चुकी है, तो उसने अपनी शर्ट बदली और घटनास्थल पर चला गया। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद घटनास्थल पर जमकर हंगामा देखने को मिला था। इन सभी स्थितियों पर उसने पूरी नजर बनाकर रखी थी।

इन तमाम स्थितियों पर वह करीब 30 मिनट तक नजर बनाए हुए था। इसके बाद वो दोबारा अस्पताल गया, ताकि अंदर क्या स्थिति है, उसके बारे में पता लगाया जा सके। शूटर ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारने के बाद उसका प्लान उज्जैन रेलवे स्टेशन पर धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से मिलना था। इसके बाद बिश्नोई गैंग के लोग उसे वैष्णो देवी मंदिर लेकर जाने वाले थे। इसके बाद उसने लखनऊ की ट्रेन पकड़ी। जहां से वो रोडवेज बस से बहराइच के लिए रवाना हो गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH