Top NewsUttar Pradesh

झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, मृतकों के परिजानों और गंभीर रूप से घायलों को सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना ने हर किसी को दहला दिया है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में लगी आग ने 10 नवाजातों की जिंदगी लील ली। इस घटना के कारणों की जांच के लिए कमिटी का गठन कर दिया गया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भयावह अग्निकांड को लेकर गहरी संवेदना जताई है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासन फौरन मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध करवाएं।

सीएम योगी ने क्या निर्देश दिए?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही सीएम ने रातों-रात उपसीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा। सीएम पूरी रात घटनास्थल से पल-पल की जानकारी लेते रहे। मीडिया में चल रही खबरों पर भी नजर बनाए रखी।

सीएम योगी के निर्देश पर घटना में असमय जान गंवाने वाले नवजात बच्चों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता सीएम राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH