NationalTop News

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार का शोर सोमवार को थम गया. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर कल वोटिंग होनी है. उससे पहले राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला हो गया, लेकिन ये सब कैसे हुआ? अंधेरी रात और चारों तरफ अफरा तफरी मची है. सबकी समझ से बाहर है कि ये क्या हो गया और कैसे हो गया. लोग हंगामा मचा रहे हैं. मौके पर ही एक कार खड़ी है और अंदर सबकुछ बिखरा-बिखरा पड़ा है. यह कार थी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की, जिसपर हमला बोला गया।

बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे देशमुख

अनिल देशमुख पर यह हमला कटोल-जलालखेड़ा रोड पर उस समय हुआ जब वो अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने के लिए नरखेड़ में एक जनसभा से लौट रहे थे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होने वाला है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। मतदान से पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और देशमुख बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH