RegionalTop NewsUncategorized

बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह

पटना। महाराष्ट्र और झारखंड में शनिवार को विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर घुसपैठ का मुद्दा उठाया है। गिरिराज सिंह ने मतदान से पहले कहा है कि जो रोहिंग्या का समर्थन करते हों जो समाज को बांटते हों उन्हें लोग कभी वोट नहीं करेंगे।

बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “कल महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है। महाराष्ट्र की जनता निर्णय ले चुकी है, वो कभी भी इन लोगों को जो रोहिंग्या का समर्थन करते हों जो समाज को बांटते हों राहुल गांधी, कभी वोट नहीं करेंगे।” आगे उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ ने कहा है ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बंटोगे तो कटोगे’। मैं झारखंड के लोगों से प्रार्थना करता हूं, अपील करता हूं, निवेदन करता हूं कि जब कल आप मतदान करने जाएं तो केवल MLA चुनने नहीं जाएं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाएं, अपनी बहु-बेटियों की इज्जत के लिए जाएं।

बहु – बेटियों को लेकर उठाया सवाल

आगे उन्होंने कहा कि जब कल आप मतदान करने जाएं तो केवल MLA चुनने नहीं जाएं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाएं, अपनी बहु-बेटियों की इज्जत के लिए जाएं। वहीं झारखंड को लेकर उन्होंने कहा कि ये (JMM- कांग्रेस) दुमका क्षेत्र को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, झारखंड को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं और रांची को कराची बनाना चाहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH