पूर्व क्रिकेटर सचन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र विधानसभाव चुनाव 2024 के लिए मतदान किया। मुंबई की पोलिंग बूथ पर सचिन के साथ उनकी पत्नी और बेटी सारा तेंदुलकर भी साथ दिखीं। सचिन ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत भी की।
मास्टर ब्लास्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं काफी समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का चेहरा रहा हूं। मैं जो संदेश दे रहा हूं, वह है वोट देना। यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करताहूं कि वे बाहर आकर वोट करें।
सचिन तेंदुलकर के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है. उन्होंने मुश्किल पिचों पर दुनिया के मुश्किल गेंदबाजो को खेला है. ऑस्ट्रेलिया में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. ऐसे में कुछ समय पहले तक ये चर्चा थी कि सचिन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का बैटिंग कंसल्टेंट बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.