SportsTop News

भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में, चीन से होगा मुकाबला

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी रथ पर सवार है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को रोमांचक मुकाबले में पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ट्रॉफी से बस एक कदम दूर है। मेजबान टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा। चीन ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया। भारत बनाम जापान मैच में पहले तीन क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी।

भारत ने 16 पेनाल्टी कॉर्नर छोड़े

चौथे क्वार्टर के दूसरे मिनट में दीपिका को जापानी डिफेंडर द्वारा बाधा पहुंचाए जाने पर भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे नवनीत ने आसानी से गोल में बदला। आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले सुनेलिटा से दाहिने फ्लैंक से मिले सटीक पास को गोल में बदलकर लालरेम्सियामी ने बिहार खेल परिसर स्टेडियम में भारी तादाद में जमा दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। जापान को मैच का एकमात्र पेनाल्टी कॉर्नर 59वें मिनट में मिला जिसे भारतीय गोलकीपर बिछू देवी ने गोल में नहीं बदलने दिया। भारत को पूरे मैच में 16 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका और रविवार को चीन के खिलाफ फाइनल से पहले कोच हरेंद्र सिंह के लिए यह चिंता का सबब होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH