Top NewsUttar Pradesh

बरेली के भोजीपुरा में अधिक कोहरे के कारण 12 से अधिक वाहन आपस में भीड़े

भोजीपुरा। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कोहरे के चलते 12 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें 14 से अधिक नर्सिंग के छात्र सहित राहगीर घायल हो गए। गनीमत रही इस हादसे में किसी तरह की जान नहीं गई है। मौके पर पहुंची पुलिस रास्ते को खुलवाने में जुट गई है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भेजा है।

आज सुबह 8 बजे एक कार को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकराते चले गए । जानकारी के मुताबिक घटना भोजीपुरा के जादोपुर के पास हुई है। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने राहत- बचाव का काम शुरू कर दिया।

भोजीपुरा पुलिस से पहले घटना पर देवरनिया पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की, बरेली बना हादसों का शहर बरेली जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं। जिले में अलग -अलग घटनाओं में पिछले एक वर्ष में 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है और पिछले तीन माह में 127 से लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को भी देवरनिया में हुई हादसे में 2 युवकों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल हो गए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH