लखनऊ। बीएसपी चीफ मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अब उपचुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के नतीजों पर गंभीर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि मतदान प्रक्रिया में फर्जी तरीके से जीत हासिल करने के लिए कई तरह की अनियमितताएं की गई हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सुधार करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए जब तक चुनाव आयोग कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा, उनकी पार्टी कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी वोट रोकने के लिये कोई कार्रवाई नहीं करेगा तब तक बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ेगी. यूपी के उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, यह लोगों में आम चर्चा है कि ईवीएम के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा यूपी में 9 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हमें दिखा कुछ दलित के नाम पर बने दल वोट काट रहे हैं.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार 24 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मायावती ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे।’