तमिलनाडु। बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज शाम पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकरा जाएएगा। मौसम विभाग ने 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान जताया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। इस कारण आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। वैसे, 28 नवंबर से समुद्र तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवा की शुरुआत के साथ तूफान का असर दिखने लगा था। यह मानसून के बाद दूसरा तूफान है। इससे पहले अक्टूबर के अंत में तूफान दाना आया था।
तमिलनाडु पर सबसे अधिक असर
तूफान का सबसे अधिक असर तमिलनाडु पर पड़ रहा। भारी बारिश के चलते राज्य में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। नागपट्टिनम में 800 एकड़ से अधिक की फसल जलमग्न हो गई है। इसके अतिरिक्त कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल, चेंबोडी जिले भी तूफान की चपेट में हैं। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। प्रदेश के भीतरी इलाकों में 3 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका बनी है।