Entertainment

तमन्ना भाटिया ‘बाहुबली 2’ के लिए उत्साहित

तमन्ना भाटिया 'बाहुबली 2' के लिए उत्साहित

मुंबई | अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अप्रैल में ‘बाहुबली 2’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘हिम्मतवाला’ में नजर आ चुकीं तमन्ना ने कहा, “मैं ‘बाहुबली 2’ के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह अप्रैल में रिलीज होगी। इस श्रृंखला की पहली फिल्म को पहले ही बहुत प्यार और प्रशंसा मिल चुकी है। मैं इस बार भी दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं।”

एस.एल राजमौली द्वारा निर्देशित भारतीय ऐतिहासिक फिल्म में प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म दुनियाभर में 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

तमन्ना ने यह बात बुधवार को यहां लेक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 में कही।

फैशन के बारे में उन्होंने कहा, “मुंबई में गर्मियों में पसीना बहुत आता है, इसलिए जो कपड़ा हम पहन रहे हैं वह काफी मायने रखता है। मैं कहना चाहूंगी कि हमें सूती और भारतीय कपड़े पहनने चाहिए, जो मौसम के लिए उपयुक्त हों और हमें सहस महसूस कराए।”

तमन्ना भाटिया (27) के लिए फैशन जीवन का एक हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा, “मुझे फैशन और फैशन शोज का हिस्सा बनना पसंद है।”

=>
=>
loading...