International

ताइवान : सड़क दुर्घटना में 32 लोगों की मौत

ताइवान, सड़क दुर्घटना में 32 लोगों की मौतRescuers work at the site of a bus accident in Taipei
ताइवान, सड़क दुर्घटना में 32 लोगों की मौत
Rescuers work at the site of a bus accident in Taipei

ताइपे। ताइवान के ताइपे में सोमवार शाम एक राजमार्ग पर एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय दमकल विभाग के हवाले से बताया कि इस बस में चालक और टूर गाइड सहित 44 लोग सवार थे।

दमकल विभाग के अनुसार, 30 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की अस्पताल में मौत हो गई। अन्य 12 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस बस में कोई भी चीनी या विदेशी यात्री सवार नहीं था। स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

=>
=>
loading...