International

चीन की शीर्ष विधायिका का सत्र रविवार से शुरू होगा

एनपीसी, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस, राष्ट्रीय सांसद, प्रेजीडियम, विधायिका

बीजिंग चीन की शीर्ष विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) का वार्षिक सत्र बीजिंग में रविवार से शुरू होने जा रहा है। एनपीसी की प्रवक्ता फू यींग ने बताया कि 12वीं एनपीसी का पांचवां सत्र 15 मार्च को समाप्त होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रारंभिक बैठक में सत्र के लिए 169 सदस्यीय प्रेजीडियम का चुनाव किया गया।

एनपीसी, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस, राष्ट्रीय सांसद, प्रेजीडियम, विधायिका
उन्होंने बताया कि प्रेजीडियम की पहली बैठक शनिवार सुबह हुई और इसमें सत्र के एजेंडे को स्वीकार किया गया। फू ने बताया कि राष्ट्रीय सांसद छह रिपोर्टों पर विचार-विमर्श करेंगे, जिसमें सरकार के काम की रिपोर्ट, नागरिक कानूनों के सामान्य प्रावधान का मसौदा और 13वीं एनपीसी के प्रतिनिधियों के चुनाव से संबंधित तीन विधेयक शामिल हैं।

=>
=>
loading...