Regional

गोवा में ‘इको विलेज’ देंगे पर्यटन को बढ़ावा

bulgaria-eco-village-lestenपणजी | मशहूर पर्यटन स्थल गोवा में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘इको विलेज’ (पर्यावरण के अनुकूल गांव) बसाए जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। वन मंत्री राजेंद्र अर्लेकर ने शुक्रवार को कहा कि वन मंत्रालय गोवा के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण के अनुकूल गांव बसाने की संभावना पर काम कर रहा है। इस परियोजना से पर्यटकों को भीड़भाड़ वाले समुद्र तटों के स्थान पर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन का मौका मिलेगा। अर्लेकर ने आईएएनएस को बताया, “हमें राज्य के पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के साथ ही राजस्व उत्पत्ति का भी ख्याल रखना होगा। इको विलेजेज की स्थापना से ग्रामीण इलाकों में पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।”

मंत्री ने साथ ही कहा कि पर्यावरण के अनुकूल गांवों से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा, जो राजस्व बढ़ाने की दृष्टि से भी लाभप्रद है। अर्लेकर ने कहा, “इको विलेजेज की परियोजना गोवा के लिए कई प्रकार से लाभदायक होगी।” एक मशहूर पर्यटन स्थल के तौर पर गोवा में हर साल 30 लाख से भी अधिक पर्यटक आते हैं। इससे पूर्व की गोवा सरकारों ने भी तटीय क्षेत्रों से भीड़ को कम करने के लिए बैकवॉटर क्रूज, मसालों के खेतों की सैर, केकेयिंग, व्हाइट वॉटर राफ्टिंग जैसी मनोरजंक गतिविधियों से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का वादा किया था।

=>
=>
loading...