City NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ : यातायात नियमों में बदलाव से लोगों को मिलेगी जाम से राहत

lucknow-traffic-comes-to-a-halt-during-a-295611लखनऊ | लखनऊ प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन लगने वाले भीषण जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए यातायात नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। अधिकारियों के मुताबिक रॉयल होटल चौराहे (बापू भवन) से लेकर डीएसओ चौराहा (राजभवन) तक वन-वे किया जाएगा। हजरतगंज में सिकंदरबाग चौराहे और सहारागंज तिराहे के पास छह मार्गो पर वन-वे की सफलता के बाद ट्रैफिक पुलिस की तैयारी पूरी है। एक सप्ताह के भीतर इसे लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद हजरतगंज चौराहे पर यातायात काफी कम हो जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश पांडेय के मुताबिक, इस रूट पर वन-वे सिस्टम लागू होने के बाद बंदरियाबाग से चारबाग की तरफ जाने वाले वाहन बगैर रुकावट आगे बढ़ सकेंगे। वहीं चारबाग से हजरतगंज की तरफ आने वाले लोगों को भी काफी सहूलियतें होगी।

हालांकि इसे लागू करने से पहले आम यात्रियों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं। अदालत में इन नियमों को कोई चुनौती न दे सके, इसके लिए सभी विभागों से मशविरा किया जा रहा है। सिकंदरबाग चौराहे के पास वन-वे लागू करने से पहले अधिसूचना की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि राजभवन, एनेक्सी, बापू भवन के आस-पास दिन भर सड़क पर लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। पुलिस के लिए इस रास्ते पर वन-वे लागू करने में इन गाड़ियों के चालक ही सबसे बड़ी चुनौती हैं। एसएसपी ने वन-वे रूट पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज होगा।

=>
=>
loading...