Business

चीन की कंपनियों ने विदेशी संपत्तियों में निवेश बढ़ाया

downloadबीजिंग । देश के बाजार में सुस्ती के बीच चीन के धनाढ्य निवेशकों ने विदेशी संपत्तियों की खरीदारी बढ़ा दी है। वैश्विक कानून कंपनी मेयर ब्राउन के लिए लंदन में रियल एस्टेट निवेश क्षेत्र में सेवा देने वाले वकील क्रिस हार्वे ने कहा, “गत वर्ष मेरे लिए काफी व्यस्त रहा। अकेले दिसंबर में ही, मैंने ब्रिटेन में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य का सौदा कराया।” हार्वे के अधिकतर ग्राहक चीन के हैं। इनमें निजी संपत्ति डेवलपर, सरकारी कंपनियों और व्यक्ति विशेष शामिल हैं। ए श्रेणी के शेयरों में तेजी ने हालांकि कुछ निवेशकों को आकर्षित किया है, फिर भी चीन के निवेशक दुनियाभर में रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं।

2015 में चीन की अंबांग इंश्यारेंस ने अमेरिका के विख्यात होटल वाल्डोर्फ एस्टोरिया को 1.95 अरब डॉलर में खरीदा। चाइना इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने 1.7 अरब डॉलर से अधिक मूल्य में इनवेस्टाज आस्ट्रेलिया का कार्यालय पोर्टफोलियो खरीद लिया। पिंग एन इंश्योरेंस ने करीब 46 करोड़ डॉलर में लंदन में टॉवर प्लेस खरीदा। वैश्विक रियल एस्टेट कंपनी सैविल्स की एक रपट के मुताबिक 2015 में चीन से वैश्विक संपत्तियों में होने वाला निवेश 20 अरब डॉलर पार कर सकता है, जबकि 2014 में यह 14 अरब डॉलर था। रपट के मुताबिक, चीन के निवेशक अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में सर्वाधिक निवेश कर रहे हैं। 2016 में भी चीन में समान आर्थिक स्थिति रहने की संभावना के कारण विदेशी कंपनियों में निवेश का रुझान इस वर्ष भी जारी रहने की उम्मीद है।

=>
=>
loading...