NationalTop News

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की सलाह का भाजपा ने किया स्वागत

राम मंदिर मसले का समाधान, शांतिपूर्ण समाधान निकालने की सुप्रीम कोर्ट की सलाह, भाजपा नेता पी.पी. चौधरी, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामीpp choudhary

आपसी बातचीत से निकले राम मंदिर मसले का समाधान

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के सुप्रीम कोर्ट की सलाह का स्वागत किया।

राम मंदिर मसले का समाधान, शांतिपूर्ण समाधान निकालने की सुप्रीम कोर्ट की सलाह, भाजपा नेता पी.पी. चौधरी, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी
pp choudhary

केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पी.पी. चौधरी ने कहा, “शीर्ष न्यायालय द्वारा उठाया गया यह एक अच्छा कदम है। भाजपा भी बातचीत के जरिए मामला सुलझाना चाहती है। साथ बैठकर और बातचीत के जरिये मामला सुलझाना एक अच्छा कदम है।”

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को न्यायिक तरीके से सुलझाने की बजाय इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान निकालना बेहतर है। हालांकि एक अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर केवल राम मंदिर ही बनना चाहिए।

यह भी पढ़ें- मिलकर सुलझाएं मंदिर मुद्दा, जरूरत पड़ी तो देंगे दखलः सुप्रीम कोर्ट

स्वामी ने कहा, “मस्जिद कहीं भी बनाई जा सकती है, नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है..। राम जन्मभूमि राम मंदिर के लिए है और उस पर केवल राम मंदिर ही बनना चाहिए।”

स्वामी ने 2010 के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देती याचिकाओं की सुनवाई के लिए एक पीठ गठित करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के आदेश में कहा गया था कि विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच अयोध्या भूमि का बंटवारा कर दिया जाना चाहिए।

हालांकि वक्फ बोर्ड ने मामले का समाधान अदालत से बाहर किए जाने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि यह काफी समय से अदालत में लंबित है।

बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा, “मसले का शांतिपूर्ण समाधान नहीं हो सकता। यह मामला अदालत में ही सुलझ सकता है। आखिरकार, मामला लंबे समय से अदालत में लंबित है।”

=>
=>
loading...