Entertainment

सोनाक्षी को पसंद है नाचने, गाने का टैलेंट शो

सोनाक्षी सिन्हा, रियलिटी टीवी शो, 'नच बलिए 8', सोनाक्षी, 'दिल है हिन्दुस्तानी', 'नूर'

मुंबई | अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही डांस रियलिटी टीवी शो ‘नच बलिए 8’ में निर्णायक के रूप में दिखाई देंगी। उनका कहना है कि वह इस तरह के शोज का आनंद लेती हैं।

सोनाक्षी सिन्हा, रियलिटी टीवी शो, 'नच बलिए 8', सोनाक्षी, 'दिल है हिन्दुस्तानी', 'नूर'

सोनाक्षी ने यहां रियलिटी शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ के सेट पर कहा, “मैं अपने जीवन में अद्भुत और बड़ी चीजों के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि यह मेरा पहला डांस रियलिटी शो है और प्रतियोगी जोड़े के कुछ अद्भुत प्रदर्शन का अनुभव है। व्यक्तिगत रूप से मुझे टैलेंट शोज, जैसे कि गायन और नृत्य पसंद है, इसलिए मैं ‘नच बलिए’ का हिस्सा बनने को उत्सुक हूं।” सोनाक्षी हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘नूर’ के प्रचार के लिए विभिन्न रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं।

फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभा रहीं सोनाक्षी ने कहा, “‘नूर’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। मैं खुश हूं कि लोग फिल्म के गीत और ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं। लोगों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और मैं आशा करती हूं कि फिल्म रिलीज होने के बाद भी लोग इसका आनंद लेंगे।”

=>
=>
loading...