International

रूहानी ने सीरियाई सैन्यअड्डों पर अमेरिकी हमलों की निंदा की

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, सीरियाई सैन्यअड्डों पर अमेरिकी हमलों की निंदाhassan rouhani

तेहरान| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को सीरियाई सैन्यअड्डों पर अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की। रूहानी ने ट्वीट कर कहा, “खान शेखौन की घटना भयावह है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।”

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, सीरियाई सैन्यअड्डों पर अमेरिकी हमलों की निंदा
hassan rouhani

उन्होंने कहा, “शायरत पर अमेरिकी आक्रामकता से क्षेत्रीय चरमपंथ और आतंकवाद मजबूत हुआ है और अस्थिरता बढ़ी है जिसकी निंदा की जानी चाहिए। मैं सभी देशों से इस तरह की नीतियों को खारिज करने का आह्वान करता हूं जिससे क्षेत्र और दुनिया में सिर्फ तबाही ही आए।”

गौरतलब है कि अमेरिका ने सीरियाई सैन्यअड्डों को निशाना बनाते हुए 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागीं। सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद से असद सरकार पर अमेरिका का यह पहला प्रत्यक्ष हमला रहा है।

=>
=>
loading...