InternationalTop News

शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप ने जताई सहयोग की प्रतिबद्धता

वाशिंगटन। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को लाभप्रद सहयोग बढ़ाने और आपसी सम्मान के आधार पर मतभेदों को सुलझाने की प्रतिबद्धता जताई।

दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में हुई पहली बैठक ‘सकारात्मक व लाभप्रद’ रही। शी ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी पहली बैठक है, जो चीन और अमेरिका के संबंधों को महत्व देते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छी समझ बनी है, आपासी विश्वास बढ़ा है, कई प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी है और सकारात्मक कार्यो को लेकर अच्छा संबंध बना है।

शी ने कहा, “दोनों पक्षों को अपने संबंध बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इससे दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ मिल सके और विश्व शांति व समृद्धि को बढ़ावा मिले।”

=>
=>
loading...