गुरुग्राम। गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
#WATCH | Haryana: Four people, including a child, died when the walls of a crematorium collapsed on them in Arjun Nagar, Gurugram today. Their postmortem is being done. Police investigation is underway and further action will be taken. pic.twitter.com/5ezomHRd3K
— ANI (@ANI) April 20, 2024
मृतकों की पहचान तान्या (11), देवी दयाल उर्फ पप्पू (70), मनोज गाबा (54) और कृष्ण कुमार (52) के रूप में हुई है। दो घायल व्यक्तियों की पहचान खुशबू और दीपा प्रधान के रूप में हुई है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्मशान घाट की दीवार पक्की नहीं है। दीवार की एक तरफ रखी लकड़ियों के गिरने से वह ढह गई, जिससे यह दुःखद घटना घटी। सीसीटीवी फुटेज में दीवार गिरते समय चार लोगों को दूसरी तरफ बैठे देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत पीड़ितों को मलबे से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।