NationalTop Newsमुख्य समाचार

राकेश टिकैत की केंद्र सरकार को धमकी, कहा- इस बार 40 लाख ट्रैक्टर करेंगे संसद का घेराव

सीकर। किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर संसद का घेराव करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है।

राकेश टिकैत राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,’ कान खुल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे। अबकी बार आह्वान संसद का होगा। कहकर जाएंगे संसद पर। इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा। साथ ही कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा।

बता दें कि किसान करीब 90 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं और उनकी सरकार से एक ही मांग है कि वो तीनों कृषि कानून को वापस लें।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH