नई दिल्ली। लोग अक्सर अपनी पहली डेट पर बातें करते हैं, खाना खाते हैं या घूम-टहलकर वापस घर चले जाते हैं लेकिन हाल ही में एक सर्वे किया गया जिससे पता चला है कि काफी सारे लोग अपनी पहली डेट पर ही अपने पार्टनर के साथ संबंध बना लेते हें ।
ये सर्वे जिसमें यूएस, यूके, जर्मनी और कनाडा आदि के करीब 30 हजार लोगों को शामिल किया गया। इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या वे फर्स्ट डेट पर सेक्स करते हैं? इसमें करीब 40 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो अपनी पहली डेट पर संबंध बना चुके हैं।
वहीं अमेरिका की 50 प्रतिशत महिलाओं ने पहली डेट में संबंध वाली बात को स्वीकार किया। 73 फीसदी ब्रिटीश पुरुष और 64 फीसदी अमेरिकन पुरुषों ने फर्स्ट डेट पर सेक्स को स्वीकारा किया।