Entertainment

21 अप्रैल को रिलीज होगी ‘मातृ’ : रवीना टंडन

मुंबई | अभिनेत्री रवीना टंडन ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘मातृ’ 21 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माता अंजुम रिजवी पर आरोपों के कारण यह फिल्म विवादों में है। लेकिन, रवीना ने कहा कि सभी मामले सुलझा लिए गए हैं। रवीना ने कहा, “मामला सुलझ गया है और हमें एनओसी मिल गई है।

फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े और किसी भी विवाद की खबरें गलत हैं और अब किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं है।” रवीना मंगलवार को अंधेरी स्थित पीवीआर में एनजीओ ‘शी इज एम्बेसेडर’ के प्रचार के लिए मौजूद थीं। यह एनजीओ लड़कियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है। रवीना ने इसकी एक लघु फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है। इस मौके पर रवीना ने कहा, “मेरी मां ने मुझे इस तरह पाला है कि मेरे मन में बच्चों के प्रति बेहद सहानुभूति है।”

कांग्रेस नेता प्रिया दत्त भी इस अवसर पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “मैं जब संसद में थी, तब कोई भी बच्चों और महिलाओं के बारे में बात नहीं करना चाहता था। आज मैं यही कहना चाहती हूं कि आप जो भी करते हैं अगर आप उसमें भरोसा रखें तो आप यहां मौजूद इन सभी महिलाओं की तरह सफल हो सकते हैं।”

=>
=>
loading...