Entertainment

सिनेमा में सही किरदार का इंतजार करना पड़ता है : सौमित्र चटर्जी

Kolkata: Actors Soumitra Chatterjee and Prosenjit Chatterjee during a programme in Kolkata on April 19, 2017. (Photo: IANS)

कोलकाता| सत्यजीत राय की फिल्मों के जाने माने चेहरे अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कहना है कि सिनेमा में अच्छे और उम्र के अनुरूप किरदार मिलने आसान नहीं हैं। हर किसी को सही किरदार के लिए इंतजार करना पड़ता है। सिनेमा इसी प्रकार काम करता है। उम्र के कई पड़ाव देख चुके चटर्जी ने कोलकाता में कहा, “सिनेमा के काम करने का यही तरीका है। आपको हर बार, हर साल अपनी पसंद की भूमिकाएं नहीं मिल सकतीं। आपको इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। सिनेमा ऐसा ही है।”

चटर्जी ने बांग्ला अभिनेता प्रसन्नजीत के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘मयूराक्षी’ की घोषणा के संदर्भ में यह बात कही। सत्यजीत राय की 14 फिल्मों में काम कर चुके चटर्जी ने कहा, “प्रसन्नजीत के साथ मेरा खास लगाव है और मैं चाहता हूं कि हमारा यह रिश्ता फिल्म में भी नजर आए।” चटर्जी और प्रसन्नजीत ‘मयूराक्षी’ में पिता-पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। कई पुरस्कार जीत चुके फिल्मकार अतानु घोष निर्देशित फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar