Regional

पंजाब में लुटेरे 1.33 करोड़ रुपये नकदी लूटकर फरार

पंजाब में लुटेरे, 1.33 करोड़ रुपये नकदी लूटकर फरारcash van loot in punjab

चंडीगढ़| सशस्त्र लोगों ने मंगलवार को एक कैश वैन के चालक को गोली मारकर घायल कर दिया और उसके बाद 1.33 करोड़ रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए।

पंजाब में लुटेरे, 1.33 करोड़ रुपये नकदी लूटकर फरार
cash van loot in punjab

घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास जिरकपुर-पटियाला राजमार्ग पर घटी, जब पांच-छह की संख्या में लुटेरों ने राजपुरा कस्बे से बानुर की दिशा में एक्सिस बैंक के एक कैश वैन का पीछा करना शुरू किया।

लुटेरों ने चित्कारा यूनिवर्सिटी कैंपस व ज्ञान सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निकट कैश वैन को रुकवाया और चालक को गोली मारकर नकदी ले उड़े।

घटना में घायल चालक को यहां से 45 किलोमीटर दूर राजपुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और छानबीन बढ़ा दी गई है।

=>
=>
loading...