Regional

छग : मुठभेड़ में नक्सली भागे, सामग्री बरामद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। नक्सल अभियान के दौरान करीबन 30-35 सशस्त्र नक्सलियों ने टेमरूगांव एवं गरदापाल के मध्य डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी पर हमला किया। पुलिस की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
दोनों तरफ से आधा घंटे तक फायरिंग हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए।

डीएसबी (नारायणपुर) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस पार्टी घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की सघन सर्चिग करने गई थी। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों का सामान- नक्सली वर्दी, सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कॉम्बेट वर्दी का कपड़ा, इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर, बारूद, टिफिन बम, पटाखे, बेनर कपड़ा, मेडिकल टूल, दवाइयां, इलेक्ट्रिक सर्किट, दैनिक उपयोग की सामग्री तथा भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।

सुरक्षा बलों के उपयोग किए जाने वाले कॉम्बेट यूनिफार्म के कपड़ा मिलने से यह प्रतीत हो रहा है कि नक्सली कॉम्बेट यूनिफार्म पहनकर सुरक्षा बलों को धोखा देकर नुकसान पहुंचाने तथा ग्रामीणों के साथ कोई वारदात कर सुरक्षा बलों को बदनाम करने की योजना बना रहे थे।

ज्ञात हो कि कन्हारगांव में नवीन सुरक्षा कैम्प पिछले माह ही स्थापित किया गया है, जिसके बाद नक्सलियों पर काफी दबाव बढ़ा है।

नए कैम्प में मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर संतोष सिंह के साथ पहुंचकर जवानों का उत्साह बढ़ाया। सशस्त्र नक्सलियों द्वारा 19 अप्रैल को नवीन कैम्प कन्हारगांव पर आईईडी ब्लास्ट और फायरिंग कर असफल कैम्प अटैक किया गया था। कैम्प में उपस्थित सुरक्षा बलों के मुंहतोड़ जवाब के बाद नक्सली जंगल, पहाड़ी का सहारा लेकर भाग गए।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar