मुख्य समाचार

मनोज तिवारी के आवास पर हमला मामले में दिल्ली पुलिस का अधिकारी निलंबित

 

नई दिल्ली| दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के सरकारी आवास पर रविवार को हुए हमले की घटना में दिल्ली पुलिस के उपरनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “पीसीआर इकाई में तैनात एएसआई कैलाश चंद को सीसीटीवी वीडियो में तिवारी के आवास पर देखा गया। वह हमलावरों को रोक सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।”

अधिकारी ने बताया कि चंद के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस वीडियो में चंद को घटना के बाद तिवारी के घर में घुसते और बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar