Entertainment

अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने हाथी की सवारी की

प्रेटोरिया| दक्षिण अफ्रीका में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने थोड़ा ब्रेक लेकर हाथी की सवारी का लुत्फ उठाया। वह अफ्रीका में ‘फिनिक्स विल्डर : द ग्रेट एलिफेंट एडवेंचर’ की शूटिंग कर रही है।

वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, हर्ले ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर अपनी हाथी की सवारी करते हुए तस्वीर साझा की।

इस तस्वीर में हर्ले (51) हाथ पर बैठकर अपने हाथ हवा में उठाए हुए है। हर्ले ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “हेलो अफ्रीका। हाथियों के साथ एडवेंचर।” ‘फिनिक्स विल्डर : द ग्रेट एलिफेंट एडवेंचर’ एक 12 वर्षीय बच्चे की कहानी है जो शिकारियों के गैंग को चकमा देकर हाथियों को बचाता है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar