Top Newsमुख्य समाचार

आतंकवादियों की तलाश में कश्मीर के 20 गांवों की घेराबंदी

आतंकवादियों की तलाश, कश्मीर के 20 गांवों की घेराबंदी, व्यापक आंतकवाद रोधी अभियानSoldiers patrol along the Indo-Pak border

श्रीनगर| सुरक्षा बलों ने गुरुवार को हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों और बैंक डकैतियों में शामिल आतंकवादियों की तलाश में एक व्यापक आंतकवाद रोधी अभियान शुरू किया है और दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में 20 गांवों की घेराबंदी की है। अधिकारी ने बताया कि व्यापक अभियान के तहत श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

आतंकवादियों की तलाश, कश्मीर के 20 गांवों की घेराबंदी, व्यापक आंतकवाद रोधी अभियान
Soldiers patrol along the Indo-Pak border

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों की हत्या और हथियार छीनने तथा बैंक डकैतियों की घटनाओं में शामिल आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।

पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी उमर मजीद की सूचना देने वाले के लिए 10 लाख रुपये के ईनाम की भी घोषणा की है। मजीद ने ही कथित तौर पर सोमवार को कुलगाम में पांच पुलिसकर्मियों और बैंक के दो सुरक्षाकर्मियों समेत हुई सात लोगों की हत्या की साजिश रची थी।

=>
=>
loading...