Entertainment

‘सिस्टर एक्ट’ में काम करना पसंद करेंगी गोल्डबर्ग

लॉस एंजेलिस| दिग्गज अभिनेत्री वूपी गोल्डबर्ग का कहना है कि वह 1992 की हिट फिल्म ‘सिस्टर’ एक्ट की तीसरी श्रृंखला में काम करना पसंद करेंगी। गोल्डबर्ग ने ईडब्ल्यू डॉट कॉम को बताया, “हां, यह बेहतरीन होगा।

मैं इसे एंजॉय करूंगी क्योंकि यह ऐसी चीज है जिसे मैं समझती हूं लेकिन क्या वे (निर्माता-निर्देशक) मुझे साइन करेंगे? शायद नहीं। वे मुझसे अधिक युवा अभिनेत्री को लेना पसंद करेंगे। उन्हें मुझसे संपर्क करना चाहिए।”

म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म ‘सिस्टर एक्ट’ का निर्देशन एमिल आडरेलिनो ने किया था और इसे जोसेफ हॉवर्ड ने लिखा था। यह फिल्म एक लाउंज गायिका डेलोरिस के बारे में है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar