EntertainmentNational

नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्देशक दसारी नारायण राव

हैदराबाद| तेलुगू फिल्म-उद्योग के मशहूर फिल्म निर्देशक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण राव का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं में 125 फिल्में निर्देशित कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके राव का एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।

मेडिकल साइंसेज कृष्णा संस्थान (आई एम एस) के डॉक्टरों के अनुसार, इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शाम 7 बजे उनका निधन हो गया।

राव पिछले काफी समय से बीमार थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। दो महीने अस्पताल में रहने के बाद उन्हें 28 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

उन्हें पिछले सप्ताह के आईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दोबारा सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद उनके गुर्दो ने काम करना बंद कर दिया।

राव की कुछ बेहद सफल फिल्मों में ‘प्रेमाभिषेकम’, ‘मेघा संदेशम’, ‘ओसी रामुलम्मा’ और ‘टाटा मनवाडू’ शामिल हैं। राव तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar