InternationalTop News

शेर बहादुर देउबा बने नेपाल के प्रधानमंत्री

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित, महाराजा ज्ञानेंद्र शाहsher bahadur deuba nepal pm

12 साल पहले महाराजा ज्ञानेंद्र शाह ने हटाया था देउबा को

काठमांडू| नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। देउबा को 12 साल पहले महाराजा ज्ञानेंद्र शाह ने प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था।

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित, महाराजा ज्ञानेंद्र शाह
sher bahadur deuba nepal pm

शेर बहादुर (71) को मतदान के दौरान मुख्य विपक्षी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) को छोड़कर अधिकांश दलों का समर्थन मिला। उनकी जीत तय थी, क्योंकि किसी भी पार्टी ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था।

यह भी पढ़ें- सऊदी का राजकुमार बना ‘युधिष्ठिर’, लेकिन हारा पांच पत्नी

पिछले साल अगस्त में शेर बहादुर के समर्थन से प्रधानमंत्री बने पुष्प कुमार दहल प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जिसके मुताबिक 24 मई को प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

समझौते के मुताबिक, प्रचंड को निकाय चुनाव होने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहना था, जबकि प्रांतीय तथा केंद्र स्तरीय चुनाव शेर बहादुर देउबा के प्रधानमंत्रित्व काल में होंगे।

=>
=>
loading...