Business

आरबीआई ने ब्याज दरें रखीं यथावत, रेपो रेट 6.25 फीसदी

आरबीआई की लगातार चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा, ब्याज दरें यथावत, रेपो रेट 6.25 फीसदीrbi

आरबीआई की लगातार चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा में दरें स्थिर

मुंबई| सरकार और कॉरपोरेट जगत को निराश करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2017-18 की अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है।

आरबीआई की लगातार चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा, ब्याज दरें यथावत, रेपो रेट 6.25 फीसदी
rbi

शीर्ष बैंक ने लगातार चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो या अल्पकालिक ब्याज दरों को यथावत रखा है। इससे पहले साल 2016 के अक्टूबर में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कमी की थी, तब से यह 6.25 फीसदी पर बरकरार है।

यह भी पढ़ें- एनजीके स्पार्क प्लग्स ने उप्र में शुरू किया सलाम उस्ताद अभियान

बुधवार को लिए गए फैसले में मौद्रिक समीक्षा समिति के पांच सदस्यों ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के पक्ष में मतदान किया, जबकि एक सदस्य इसके खिलाफ थे।

RBI ने अप्रैल में की गई अपनी पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन रिवर्स रेपो रेट को बढ़ा कर छह फीसदी कर दिया था।

=>
=>
loading...