Jobs & Career

UPSC ने 72 पदों के लिए आमंत्रित किया आवेदन

UPSC रिक्तियां, सीनियर ग्रेड ऑफ इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस, यूपीएससी जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, UPSC आवेदन

29 जून तक आप कर सकते हैं UPSC के रिक्त पदों के लिए आवेदन

लखनऊ। यूपीएससी ने ‘सीनियर ग्रेड ऑफ इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस’ के तहत ग्रुप-बी के पदों के लिए कुल 72 रिक्तियां निकाली हैं। फॉम भरने की आखिरी तारीख 29 जून 2017 है। UPSC रिक्तियां, सीनियर ग्रेड ऑफ इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस, यूपीएससी जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, UPSC आवेदनऐसे प्रत्याशी जिन्होंने जर्नलिज़्म या मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा या स्नातक डिग्री लिया है, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जर्नलिज़्म, पब्लिसिटी या पब्लिक रिलेशन में न्यूनतम दो साल का कार्यानुभव होने वाले प्रत्याशी भी इसका हिससा बन सकते हैं। प्रत्याशी की अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है।

सीनियर ग्रेड ऑफ इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस में 72 पद निकलें हैं। वहीं भाषा के मुताबिक भी रिक्तियों का वर्गीकरम किया गया है। हिंदी में 19, इंग्लिश-21, मराठी-3, गुजराती-2, बंगाली-3, उड़िया-2 तमिल-4, मलयालम-2, तेलुगु-4, कन्नड़-2, उर्दू-4, असमी-2 पंजाबी-2, कश्मीरी-1 और मणिपुरी-1 रिक्तियां हैं।

इसके लिए www.upsc.gov.in, https://upsconline.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal