Business

दालों का एमएसपी बढ़ सकता है 400 रुपए

किसान, दलहन-तिलहन रेट, एमएसपी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह

दालों की एमएसपी बढ़ाने के साथ घट सकते हैं बीजों के दाम

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने पर ध्यान देते हुए एक योजना पर विचार कर रही है। इस साल खरीफ़ में सरकार तिलहन और दलहन की एमएसपी में 400 रुपए तक की बढ़ोतरी कर सकती है।किसान, दलहन-तिलहन रेट, एमएसपी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंहसीएसीपी (कमीशन फॉर एग्रीकल्‍चर कॉस्‍ट एंड प्राइस) ने खरीफ फसलों की एमएसपी की सिफारिश सरकार को सौंप दी है। इस संबंध में शुक्रवार को कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने पेस्‍टीसाइड और सीड कंपनियों को बातचीत के लिए बुलाया है। सीएएसपी कुल 22 फसलों के एमएसपी की सिफारिश सरकार को करती है।

सूत्रों के मानें तो केंद्रीय कृषि मंत्री का कहना है कि सीएसीपी ने जो सिफारिश की हैं उन पर सरकार विचार कर रही है। जल्‍द ही इसे मंजूर कर एमएसपी को घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही बीजों के दाम घटाने को भी कंपनियों पर दबाव डाला जा सकता है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal