Top NewsUttar Pradesh

योगी सरकार के 100 दिन पूरे, रिपोर्ट कार्ड पेश

सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र, योगी सरकार के 100 दिन पूरे, योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड100 days of yogi goverment

सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्रः योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कामकाज का ब्‍यौरा मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के लिए 100 दिन अल्प समय है, और अब तक के काम से हम संतुष्ट हैं। योगी ने कहा कि हमारी सरकार का मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास है। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र, योगी सरकार के 100 दिन पूरे, योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
100 days of yogi goverment

यह भी पढ़ें- उप्रः ईद की नमाज के बाद थाना फूंकने का प्रयास, फायरिंग

सीएम योगी के ऐलान की मुख्य बातें-

योगी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा गेहूँ क्रय केंद्र से अधिक खरीदने का काम किया है।

किसानों का कर्ज माफ कर 36000 करोड़ रुपये में 86 लाख किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।

गन्ना किसानों को 22 हजार 417 करोड़ का भुगतान

सड़को को गड्डा मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

बिजली की आपूर्ति के लिए सरकार ने काफी काम किया है।

धर्मिक स्थलों में 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम किया।

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए मुखबिर योजना की शुरूआत की

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिए वचनबद्ध।

जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्वीकृति दी गई है।

गाज़ियाबाद में मानसरोवर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

एन्टी भू माफिया का गठन किया गया है। एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड का गठन किया गया है।

स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ सहित कई शहरों को शामिल किया जा रहा है।

166 मॉडर्न स्कूल स्थापित किये जा रहे हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है।

पूर्ववर्ती सरकारों के भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है उसे समाप्त किया जायेगा।

खास बात यह है कि आज ही के दिन दोपहर मुख्यमंत्री एक बैठक करेंगे। उसके बाद एक बजे मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में केंद्र सरकार, यूपी सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के बीच मुख्य जिला सड़क विकास परियोजना के कर्ज को लेकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इसके बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी। यह कार्यक्रम भी लोकभवन में ही होगा। इसके लिए एडीबी के चेयरमैन खासतौर से लखनऊ आ रहे हैं। उनकी मुख्यमंत्री योगी के साथ अलग से बैठक भी होगी।

यहां से एडीबी के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ अलग से एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। शाम चार बजे से होने वाली इस बैठक में मंत्रियों को जीएसटी के बारे में खास ट्रेनिंग दी जाएगी।

जीएसटी की ट्रेनिंग के बाद कैबिनेट की बैठक भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शाम को पांच बजे बुलाई है। कैबिनेट में तीन आईटी पार्कों और उद्योग नीति को मंजूरी सहित कई महत्वपूर्ण फैसले किए जा सकते हैं। कैबिनेट में उन्नाव जनपद की गंगा घाट नगर पंचायत के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

=>
=>
loading...